देश की खबरें | दिल्ली में वायु गुणवत्ता 382 दर्ज, देश में सबसे खराब
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में रविवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। यह देश में वायु गुणवत्ता का सबसे खराब स्तर था।
नयी दिल्ली, तीन नवंबर दिल्ली में रविवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। यह देश में वायु गुणवत्ता का सबसे खराब स्तर था।
आंकड़े के अनुसार, दिल्ली के 15 निगरानी स्टेशन में वायु गुणवत्ता का स्तर को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जहां एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया।
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक रात का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया क्योंकि सुबह और शाम के समय घने कोहरा और धुंध छाई रही।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है।
राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिन यह 316 रहा था।
दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, एनएसआईटी द्वारका, नजफगढ़, नेहरू नगर, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, रोहिणी, वजीरपुर और विवेक विहार में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
देश के अन्य हिस्सों एक्यूआई कई जगह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया, हालांकि वहां एक्यूआई तब भी राजधानी से बेहतर है। तेलंगाना के बहादुरपुरा में वायु गुणवत्ता 335, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 302, नोएडा में 313 और हरियाणा के सोनीपत में 321 रहा।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री अधिक है।
राजधानी में दिन में आर्द्रता का स्तर 64 से 95 प्रतिशत के बीच रहा।
मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाये रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)