Delhi Air Pollution: पटाखे जलाने का असर, दिल्ली का AQI हुआ 'बेहद खराब', अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में चली गयी जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : ANI)

Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में चली गयी जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 43 प्रतिशत से 90 प्रतिशत के बीच रहा. दिल्लीवासियों की सोमवार सुबह की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ हुई. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई.

स्विट्जरलैंड के संगठन आईक्यूएयर के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को दीपावली के अवसर पर ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में पहुंच गयी. प्रतिकूल मौसम के कारण प्रदूषकों के एकत्र होने में मदद मिली जबकि पटाखों और पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. दीपावली पर दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा, उसके बाद पाकिस्तान का लाहौर था. यह भी पढ़े: TOP-10 Polluted Cities: एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर में दिल्ली शामिल नहीं, CM केजरीवाल का दावा

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 200 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है. मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\