नयी दिल्ली, दो दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता और खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। इसके अलावा मौसम संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते प्रदूषकों को संग्रहित होने में मदद मिली।
शहर में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 429 रहा, जो बुधवार को 370 था।
पड़ोसी फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 428, गाजियाबाद में 347, ग्रेटर नोएडा में 356, गुरुग्राम में 377 और नोएडा में 408 रहा। इन सभी स्थानों में वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान बादल छाए रहने के कारण 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस कम है।
इससे पहले, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानीकर्ता ‘सफर’ के अनुसार हवा की गति बेहतर होने के बाद शुक्रवार से वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है। सफर ने अपने परामर्श में कहा कि तीन दिसंबर से, हवा द्वारा प्रदूषक तत्वों को छितराने में वृद्धि की संभावना है लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक के फिर भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)