Air India Will Induct Five A350 Aircraft: एयर इंडिया जून तक पांच और ए350 विमानों को बेडे़ में शामिल करेगीः सीईओ
एयर इंडिया जून तक अपने बेड़े में पांच और ए350 विमान शामिल करेगी. साथ ही 40 पुराने बोइंग 787 और 777 विमानों को उन्नत करने की प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी.
नयी दिल्ली, 25 जनवरी: एयर इंडिया जून तक अपने बेड़े में पांच और ए350 विमान शामिल करेगी. साथ ही 40 पुराने बोइंग 787 और 777 विमानों को उन्नत करने की प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी. एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2024 में औसतन हर छह दिन में एक विमान एयरलाइन के बेड़े में शामिल होगा.
घाटे में चल रही एयर इंडिया का टाटा समूह ने दो साल पहले 27 जनवरी को अधिग्रहण कर लिया था. उसके बाद से ही इस एयरलाइन को फिर से चाकचौबंद करने की कोशिशें चल रही हैं. न ने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कहा कि एयर इंडिया के बेड़े में पांच और ए350 शामिल होंगे, जो जनवरी एवं जून के बीच उड़ान भरना शुरू कर देंगे.
एयरलाइन ने 22 जनवरी को मुंबई से चेन्नई की उड़ान के साथ अपने पहले ए350 विमान का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया।
इसके अलावा एयर इंडिया 17 ए320 और 46 बी737 विमानों को भी अपने बेड़े में शामिल करेगी. एयर इंडिया के फिलहाल 117 विमान परिचालन में हैं। वहीं सहयोगी एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस को मिलाकर कुल 180 विमान परिचालन में हैं.
एयर इंडिया ने पिछले साल विमान बनाने वाली कंपनियों एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ठेका दिया था. विल्सन ने कहा, ‘‘हमारे पुराने बोइंग 787 तथा 777 विमानों में से 40 को उन्नत करने और सीटों एवं मनोरंजन की प्रणालियों को पूरी तरह बदलने की प्रक्रिया जुलाई, 2024 में शुरू होगी.
साथ ही पतले आकार वाले 41 ए320 विमानों की आंतरिक साजसज्जा को भी उन्नत करना शुरू किया जाएगा.’’ इसके अलावा एयर इंडिया एक नया ‘ग्रुप लॉयल्टी प्रोग्राम’ पेश करेगी. वहीं एयरलाइन अपने लाउंज को नया रूप देने के लिए इंटीरियर डिजाइन कंपनी हिर्श बेडनर एसोसिएट्स (एचबीए) के साथ काम कर रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)