इजराइल में फंसे करीब 115 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान रवाना
कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय से इजराइल में फंसे करीब 115 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान मंगलवार को यहां से रवाना हो गया. वंदे भारत अभियान इज़राइल में हमारे छात्र और सेवाकर्मियों तक पहुंचने के भारत के कई प्रयासों में से एक है.
बेन गुरियन हवाई अड्डा,26 मई: कोविड-19 (Covid-19) से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय से इजराइल (Israel) में फंसे करीब 115 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया (Air India) का विमान मंगलवार को यहां से रवाना हो गया. इनमें छात्र, गर्भवती महिलाएं, नेपाली नागरिक प्रभा बस्कोता (एक भारतीय की पत्नी) और दिल्ली में नियुक्त पांच इजराइली राजनयिक शामिल हैं.
विमान ने अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात एक बजे उड़ान भरी. एआई140 विमान में सवार 121 यात्रियों में से 85 लोग मंगलवार को ही दिल्ली से कोच्चि जाएंगे. इनमें से अधिकतर लोगों ने अपने घरों के पास ही पृथक-वास में रहने की इच्छा जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: एअर इंडिया की भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी और नेटग्रिड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पदोन्नति दी गयी
इजराइल में भारत (India) के राजदूत संजीव सिंगला ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ यह काफी मुश्किल समय है और वंदे भारत अभियान इज़राइल में हमारे छात्र और सेवाकर्मियों तक पहुंचने के भारत के कई प्रयासों में से एक है.’’