जरुरी जानकारी | एयर इंडिया का पांच वर्षों में 30 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय बाजार हिस्सेदारी पाने का लक्ष्य: सीईओ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एयर इंडिया के प्रमुख कैम्पबेल विल्सन ने मंगलवार को कहा कि एयरलाइन का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है।

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर एयर इंडिया के प्रमुख कैम्पबेल विल्सन ने मंगलवार को कहा कि एयरलाइन का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है।

टाटा समूह ने इस साल जनवरी में घाटे में चल रही एयरलाइन का नियंत्रण हासिल किया था और उसने अब एयर इंडिया की पुनरुद्धार योजना 'विहान डॉट एआई' को लागू किया है।

विल्सन ने यहां पत्रकारों से कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है।

एयरलाइन की इस समय घरेलू बाजार में 10 फीसदी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 फीसदी हिस्सेदारी है।

'विहान डॉट एआई' अगले पांच वर्षों के लिए एक विस्तृत मसौदे के साथ एक व्यापक परिवर्तन योजना है।

विल्सन ने कहा कि एयरलाइन ''प्रतिष्ठा वापस हासिल करने'' पर काम कर रही है और विभिन्न अनुबंधों पर के लिए बातचीत की गई है। विल्सन के अनुसार एयरलाइन अगले पांच वर्षों में अपने बेड़े को तीन गुना कर देगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\