नयी दिल्ली, छह फरवरी बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘‘फाइटर’’ में बल की वर्दी पहने हुए एक चुंबन दृश्य फिल्माने को लेकर वायुसेना के एक अधिकारी ने निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।
सूत्रों ने कहा कि नोटिस एक विंग कमांडर द्वारा अपनी व्यक्तिगत क्षमता में दिया गया है ना कि वायु सेना की तरफ से।
पता चला है कि नोटिस भेजने वाले वायुसेना अधिकारी असम के निवासी हैं।
अधिकारी ने दावा किया कि फिल्म के दो मुख्य कलाकारों के बीच का दृश्य भारतीय वायुसेना का अपमान है।
नोटिस में, अधिकारी ने दावा किया कि यह दृश्य भारतीय वायुसेना की गरिमा को ‘‘दूषित’’ करता है।
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY