मध्य प्रदेश: भारत को विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने का लक्ष्य: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना उनकी सरकार का लक्ष्य है जिसकी तरफ देश तेजी से बढ़ रहा है।

Photo Credits ANI

बीना (मध्य प्रदेश), 14 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना उनकी सरकार का लक्ष्य है जिसकी तरफ देश तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने में मध्यप्रदेश की बड़ी भूमिका होगी. यहां एक कार्यक्रम के दौरान 50,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह बात कही.

इन परियोजनाओं में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपये की लागत से एक ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्यभर में 1,800 करोड़ रुपये की 10 नयी औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं. मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिये संकल्प बड़े हैं और आने वाले पांच वर्षों में मध्यप्रदेश विकास की बुलंदियों को छुएगा. उन्होंने कहा कि औद्योगिक परियोजनाओं से बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। औद्योगिक विकास को नई ऊर्जा मिलेगी.

मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश में नई परियोजनाओं पर 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी। ये परियोजनाएं गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के सपनों को सच करेंगी. उन्होंने कहा कि देश के बहुत सारे राज्यों का पूरे साल का बजट भी इतना नहीं होता, जितना आज यहां एक ही कार्यक्रम में भारत सरकार लगा रही है, यह दिखाता है कि मध्य प्रदेश के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं.

मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में हर भारतवासी ने देश के विकास का संकल्प लिया है, लेकिन इसकी सिद्धि के लिये भारत का आत्मनिर्भर होना जरूरी है। आज बीना में पेट्रोकेमिकल इकाई का शिलान्यास इस क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा.

उन्होंने कहा कि अभी भारत को डीजल, पेट्रोल और अन्य पेट्रोकेमिकल सामग्री के लिये दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है. इन परियोजनाओं से पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई मिलेगी, नए उद्योग आएंगे और किसान, छोटे उद्यमी और बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजगार मिलेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Vande Bharat Sleeper Launched: पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही यह ट्रेन’

BMC Election 2026: मुंबई के मेयर का चुनाव कैसे होता है? नामांकन से लेकर वोटिंग और कार्यकाल तक, जानें चयन की पूरी प्रक्रिया

\