जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले एक्टिव हुई आजाद की पार्टी, क्षेत्रीय, जिला समितियों के गठन की कवायद शुरू की
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले क्षेत्रीय और जिला-स्तरीय समितियों के गठन से संबंधित प्रस्ताव सौंपने के लिए कई दल बनाये हैं.
जम्मू, छह अक्टूबर: डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले क्षेत्रीय और जिला-स्तरीय समितियों के गठन से संबंधित प्रस्ताव सौंपने के लिए कई दल बनाये हैं. पार्टी के एक नेता ने बृहस्पतिवार को बताया कि वरिष्ठ नेताओं की सदस्यता वाले छह पैनल को कहा गया है कि वह संबंधित क्षेत्र में इस कवायद को 10 दिन के अंदर पूरी करके प्रस्तावित क्षेत्रीय या जिला समितियों के बारे में अपनी सिफारिशें 18 अक्टूबर तक सौंपें.
पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को आश्वस्त किया कि मतदाता सूची को लेकर जारी प्रक्रिया के पूरी होने के बाद विधानसभा चुनाव होंगे.
आजाद ने ऐलान किया कि जम्मू और कश्मीर संभाग के लिए तीन-तीन दल गठित किये गये हैं, ताकि सभी 20 जिलों को इसके दायरे में लाया जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘एक बार क्षेत्रीय और जिला समितियों का गठन हो जाने पर संबंधित पदाधिकारियों को प्रखंड और पंचायत स्तर पर जाने के लिए कहा जायेगा, ताकि प्रखंड समिति और पंचायत समिति का गठन हो सके.’’
आजाद के हवाले से पार्टी नेताओं ने कहा कि 11-सदस्यीय केंद्रीय जम्मू जोन की अध्यक्षता पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद करेंगे, जिसके तहत जम्मू (शहरी एवं ग्रामीण), कठुआ, सांबा, उधमपुर जिले आयेंगे.
उन्होंने बताया कि नौ-सदस्यीय चेनाब घाटी जोन का नेतृत्व जी. एम. सरूरी करेंगे, जिसके तहत रामबन, डोडा, किश्तवाड़ और रियासी जिले आएंगे. छह-सदस्यीय पीर पंजाल जोन की अध्यक्षता अशोक शर्मा करेंगे, जिसके तहत राजौरी एवं पुंछ जिले आएंगे.
कश्मीर घाटी में ताज मोहिउद्दीन के नेतृत्व वाले उत्तरी कश्मीर जोन के तहत बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिले आएंगे. पीरजादा मोहम्मद सईद के नेतृत्व वाले दक्षिण कश्मीर जोन में अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिले आएंगे. केंद्रीय कश्मीर जोन के सदस्यों का नाम तय करना अभी बाकी है, जिसके तहत श्रीनगर, बडगाम और गांदेरबल जिले आएंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)