आगरा(उप्र), 29 अगस्त आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के के नगला हवेली में एक पति ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या करने के बाद थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शिशुपाल अपनी पत्नी दीपमाला के साथ रहता था और सोमवार की रात को उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और मकान में ताला लगाकर अलीगढ़ चला गया था।
उसने बताया कि आज दोपहर को शिशुपाल थाना पहुंचा और पत्नी की हत्या की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार दीपमाला बाईपास स्थित एक मॉल में नौकरी करती थी।
सूत्रों ने बताया कि अन्य युवक से दोस्ती के शक में पति ने पत्नी की हत्या को अंजाम दिया।
न्यू आगरा थाना के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता के मायके वालों की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY