Kailash Vijayvargiya On BJP Victory: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का दावा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत के बाद लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे
Photo Credits ANI

इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) के विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व को देते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने रविवार को दावा किया कि उनका दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में 400 से ज्यादा सीट जीतेगा.

विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,'मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के कारण चुनाव जीते हैं. हम आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे.'Assembly Election Results 2023: ''जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है'', MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP की जीत पर बोले पीएम मोदी

क्या मध्यप्रदेश में जीत का श्रेय राज्य सरकार की ‘लाडली बहना’ योजना को जाता है? इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि कुछ "दरबारी पत्रकार" इस बात को स्थापित करने में लगे हैं. क्या विजयवर्गीय मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा,'मैं भाजपा कार्यकर्ता मात्र हूं और किसी दौड़ में शामिल नहीं हूं. मैं काल्पनिक प्रश्नों का जवाब नहीं देता.' उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास 'नेता, नीति और अच्छी नीयत' का अभाव है और विधानसभा चुनावों में जनता ने इस पार्टी को आईना दिखा दिया है.'

हर्ष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)