Christmas 2022: दो साल बाद क्रिसमस के मौके पर होटल, रिसॉर्ट के कमरे पूरी तरह बुक हुए
घरेलू आतिथ्य उद्योग इस बार क्रिसमस और नए साल के मौके पर भरपूर फायदा उठाने के लिए तैयार है। महामारी के चलते पिछले दो वर्षों में कारोबार बुरी तरह प्रभावित होने के बाद इस बार कई होटलों और रिसॉर्ट के कमरे पूरी तरह बुक हो गए हैं।
नयी दिल्ली: घरेलू आतिथ्य उद्योग इस बार क्रिसमस और नए साल के मौके पर भरपूर फायदा उठाने के लिए तैयार है. महामारी के चलते पिछले दो वर्षों में कारोबार बुरी तरह प्रभावित होने के बाद इस बार कई होटलों और रिसॉर्ट के कमरे पूरी तरह बुक हो गए हैं. आतिथ्य कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक इस बार गोवा, केरल और शिमला जैसे पारंपरिक लोकप्रिय स्थानों के अलावा लोनावाला, विशाखापट्टनम, धर्मशाला, उदयपुर, मनाली और गिर जैसे गंतव्यों के लिए अच्छी मांग देखी जा रही है.
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विजय दीवान ने ई-मेल के जवाब में पीटीआई- से कहा, ''साल के अंत में त्योहारी सीजन काफी सकारात्मक नजर आ रहा है और यह साल आतिथ्य क्षेत्र के लिए अब तक के सबसे अच्छे वर्षों में से एक होगा.''
संबंधित खबरें
Merry Christmas Movie Review: विजय सेतुपति हैं 'मैरी क्रिसमस' की जान, पुरानी बॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाती है श्रीराम राघवन की यह सस्पेंस-ड्रामा!
Nazar Teri Toofan Song: Merry Christmas का नया गाना 'नजर तेरी तूफान' हुआ जारी, 12 जनवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)
Bollywood Movies Releasing on January: इस महीने रिलीज होने जा रहीं Main Atal Hoon से लेकर Fighter जैसी 5 दमदार फिल्में, जानिए पूरी लिस्ट!
Christmas 2023: क्रिसमस सेलिब्रेशन पर पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे डिनो मोरिया, तस्वीरें देखकर फैंस हुए खुश (View Pics)
\