खेल की खबरें | तमिलनाडु ने 435 रन बनाने के बाद पंजाब के 141 रन तक चार विकेट चटकाये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बाबा इंद्रजीत और विजय शंकर की बड़ी शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 281 रन की साझेदारी के दम पर तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन शनिवार को पंजाब के खिलाफ अपनी पहली पारी में 435 रन बनाये।

सेलम (तमिलनाडु), 17 फरवरी बाबा इंद्रजीत और विजय शंकर की बड़ी शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 281 रन की साझेदारी के दम पर तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन शनिवार को पंजाब के खिलाफ अपनी पहली पारी में 435 रन बनाये।

टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 141 रन पर पंजाब के चार विकेट झटक लिये। पंजाब की टीम अब भी 294 रन से पीछे है।

तमिलनाडु ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 291 रन से आगे से की। शंकर ने बीते दिन के 88 रन के स्कोर को शतक में बदला। उन्होंने 271 गेंद में 12 चौके और एक छक्का की मदद से 130 रन बनाये।

दिन की शुरुआत 122 रन से करने वाले इंद्रजीत ने 295 गेंद की पारी में 187 रन बनाये। उन्होंने 10 चौका और एक छक्का लगाया।

तमिलनाडु के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन किया जिससे टीम ने आखिरी छह विकेट 47 रन के अंदर गंवा दिये। पंजाब के लिए ऑफ स्पिनर सुखविंदर सिंह ने 99 रन देकर चार विकेट लिये।

पंजाब के तीन बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

प्रभसिमरन सिंह (24), अनमोलप्रीत सिंह (41) और नेहाल वढेरा (43) ने क्रीज पर समय बिताने के बाद विकेट गंवा दिये जबकि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सिर्फ सात रन का योगदान दे सके।

स्टंप्स के समय मनदीप सिंह 18 और विकेटकीपर अनमोल मल्होत्रा तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं।

ग्रुप के अन्य मैचों में अगरतला में त्रिपुरा ने रेलवे के खिलाफ सुदीप चटर्जी के 95 रन की बदौलत अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 286 रन बना लिये। इससे टीम की कुल बढ़त 330 रन की हो गयी।

इससे पहले त्रिपुरा की 149 रन के जवाब में रेलवे की पहली पारी 105 रन पर सिमट गयी थी।

हुबली में कर्नाटक ने चंडीगढ़ को पहली पारी में 267 रन पर आउट करने के बाद अनुभवी मनीष पांडे (102) के नाबाद शतक के दम पर अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 268 रन बना लिये है। कर्नाटक के पास एक रन की बढ़त है और टीम के सात विकेट बचे है।

गुजरात ने पोरवोरिम में गोवा के 317 रन के जवाब में पहली पारी में पांच विकेट पर 281 रन बनकर अपनी स्थिति मजबूत रखी है। गुजरात की टीम अभी 36 रन से पीछे है लेकिन लेकिन उसके अनुभवी सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल 150 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\