ताजा खबरें | लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय दल अहम भूमिका निभाएंगे: बीआरएस अध्यक्ष केसीआर
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने सोमवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय पार्टियां अहम भूमिका निभाएंगी।
हैदराबाद, 13 मई भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने सोमवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय पार्टियां अहम भूमिका निभाएंगी।
तेलंगाना में सिद्दीपेट जिले के अपने पैतृक गांव चिंतामदका में मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केसीआर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने नियम के अनुसार, पार्टी में कोई भी नेता 75 साल का होने के बाद कोई पद नहीं लेगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह, मोदी को पद छोड़ना होगा। भाजपा के लोगों को इस पर सोचना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसी गठबंधन जैसा कुछ नहीं है। अब, क्षेत्रीय दल भारत में राज करेंगे।’’
तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा में 75 साल की उम्र सीमा निर्धारित होने के कारण अपने उत्तराधिकारी के रूप में अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘‘आपको खुश होने की कोई जरूरत नहीं है’’ क्योंकि मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे।
शाह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भाजपा के संविधान में ऐसी किसी उम्र सीमा के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है और इस मामले पर पार्टी में कोई भ्रम नहीं है।
शाह की टिप्पणी केजरीवाल के बयान के जवाब में आई जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी केंद्रीय गृह मंत्री को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं क्योंकि वह खुद अगले साल 75 वर्ष के हो जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)