विदेश की खबरें | ईरान के मिसाइल हमले के बाद नेतन्याहू ने जवाबी कार्रवाई का संकल्प जताया, अमेरिका ने दिया समर्थन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेतन्याहू ने देर रात सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में कहा, ‘‘ईरान ने आज रात बड़ी गलती की है और उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।’’

विदेश की खबरें | ईरान के मिसाइल हमले के बाद नेतन्याहू ने जवाबी कार्रवाई का संकल्प जताया, अमेरिका ने दिया समर्थन
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

नेतन्याहू ने देर रात सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में कहा, ‘‘ईरान ने आज रात बड़ी गलती की है और उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा कि मिसाइल हमला एक नाकामी थी और ईरान को जल्द ही एक दर्दनाक सबक मिलेगा जैसा गाजा, लेबनान और अन्य स्थानों पर दुश्मनों को मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘जो भी हम पर हमला करता है। हम उन पर हमला करते हैं।’’

ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागी हैं जिससे इजराइलियों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी लेकिन ईरान में जश्न मनाया गया। मंगलवार को हुए हमले में हताहतों की संख्या के बारे में अभी कोई खबर नहीं मिली है।

इजराइल ने कहा कि उसने कई मिसाइलों को बीच में ही रोक दिया। वाशिंगटन में अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी विध्वंसकों ने इजराइल की रक्षा में मदद की। वहीं, ईरान ने कहा कि उसकी ज्यादातर मिसाइलें लक्ष्य पर ही गिरीं।

ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने कहा कि इजराइल के खिलाफ दागी गयी 90 प्रतिशत मिसाइलों ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्यों पर हमला किया।

ईरान ने मंगलवार देर रात सरकारी टीवी पर प्रसारित बयान में कहा गया कि हमले में हवाई और रडार ठिकानों के साथ-साथ सुरक्षा तंत्र को भी निशाना बनाया गया, जहां हमास और हिजबुल्ला के वरिष्ठ नेताओं की हत्या की योजना बनाई थी।

इसमें कहा गया कि ईरान को अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत अपनी रक्षा करने का अधिकार है।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने अराक, कौम और तेहरान में लोगों की इजराइल में ईरान के मिसाइल हमले का जश्न मनाते हुए तस्वीरें प्रसारित कीं।

इजराइली सेना ने कहा कि उसे ईरान के मिसाइल हमले में लोगों के हताहत होने की खबरें नहीं मिली है।

इजराइल पर ईरान के हमले के बाद अमेरिका ने इजराइल का साथ देने की बात कही है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका इजराइल का ‘‘पूरी तरह से समर्थन’’ कर रहा है और वह उचित प्रतिक्रिया को लेकर सहयोगियों के साथ ‘‘सक्रिय चर्चा’’ कर रहा है।

बाइडन ने ईरान के मिसाइल हमले को नाकाम करने के लिए अमेरिका तथा इजराइल की सेनाओं की भी प्रशंसा की।

बाइडन ने व्हाइट हाउस के अधिकारियों के साथ एक बैठक की शुरुआत में मंगलवार को कहा, ‘‘भूल में न रहें, अमेरिका पूरी, पूरी तरह इजराइल के साथ है।’’

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इजराइल में अपने समकक्ष योव गैलेंट के साथ बातचीत की।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फ्रांस और इजराइल के अनुरोध पर पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर बुधवार सुबह एक आपात बैठक बुलायी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Happy Birthday Salman Khan Free HD Images: सलमान खान को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं, मुफ्त में डाउनलोड करें एचडी भाईजान की तस्वीरें और वॉलपेपर, WhatsApp पर करें शेयर!

मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया... मनमोहन सिंह के निधन पर बोले राहुल गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक; बोले उन्होंने आर्थिक नीति पर मजबूत छाप छोड़ी

\