विदेश की खबरें | चीन में एक साल बाद कोविड से मौत के दो मामले मिले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीन के पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत में इन दो कोविड-19 मरीजों की मौत से देश में अब तक मरने वाले कोविड मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,638 हो गई है।

चीन के पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत में इन दो कोविड-19 मरीजों की मौत से देश में अब तक मरने वाले कोविड मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,638 हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की अधिकारी जिआवो याहुइ ने कहा कि जान गंवाने वाले दोनों कोविड मरीज बुजुर्ग थे। इसके अलावा इनमें से एक बुजुर्ग ने कोविड-19 का टीका भी नहीं लगवाया था।

चीन में शनिवार को कोविड-19 के 2,157 नये मामलों में से तीन चौथाई जिलिन में दर्ज किये गये। इसके चलते इस प्रांत में यात्रा संबंधी प्रतिबंध लागू किये गये हैं। सीमा पार करने के लिए लोगों को पहले पुलिस से मंजूरी लेनी पड़ रही है।

चीन में इस साल मार्च की शुरुआत से अब तक कुल 29 हजार नये कोविड मरीज मिले हैं, जिनमें बिना लक्षण वाले लोग भी शामिल हैं। वर्ष 2019 के आखिर से महामारी के सबसे खराब दौर का सामना कर रहे चीन में अधिकारियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की रणनीति पर दोगुनी ताकत से काम करने का फैसला किया है।

इसके पहले राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बृहस्पतिवार को कहा था कि चीन को वायरस को नियंत्रित करने में ‘न्यूनतम लागत’ के साथ ‘अधिकतम प्रभाव’ की तलाश करनी चाहिए। इस समय महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हांगकांग में शनिवार को कोविड-19 के 16,583 नए मामले सामने आए।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\