देश की खबरें | गुजरात में 14 महीने बाद कोविड-19 के एक दिन में 100 से कम नये मामले सामने आये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में सोमवार को 14 महीनों के बाद पहली बार कोविड-19 के 100 से कम नये मामले सामने आये। वहीं तीन और मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। यह जानकारी जारी आंकड़ों से मिली।

अहमदाबाद, 28 जून गुजरात में सोमवार को 14 महीनों के बाद पहली बार कोविड-19 के 100 से कम नये मामले सामने आये। वहीं तीन और मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। यह जानकारी जारी आंकड़ों से मिली।

गुजरात में पिछले साल 14 अप्रैल को कोविड​​​​-19 के 78 मामले और एक दिन बाद 127 नये मामले सामने आये थे।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 के 96 नये मामले सामने आने से राज्य में सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,23,340 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,054 हो गई।

विभाग ने बताया कि दिन के दौरान 315 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 8,09,821 हो गई, राज्य में 3,465 उपचाराधीन मामले हैं।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर में और सुधार हुआ है और यह 98.36 प्रतिशत हो गई है।

अहमदाबाद जिले में सबसे अधिक 21 नये मामले सामने आये, इसके बाद वडोदरा में 16 मामले, सूरत में 14, राजकोट में नौ और अहमरेली में छह नये मामले सामने आए। अहमदाबाद, छोटा उदयपुर और तापी जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई।

विभाग ने कहा कि सोमवार को कुल 2,49,125 लोगों को कोविड​​​​-19 रोधी टीका लगाया गया जिससे गुजरात में अभी तक लगाये गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 2,51,28,252 हो गई।

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में सोमवार को कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आये जिससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,517 हो गई। अधिकारियों ने कहा कि 11 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10,474 हो गई। वहां अब 39 उपचाराधीन मामले हैं जबकि मृतक संख्या चार है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\