देश की खबरें | मुंबई में 18 करोड़ रुपये के कोकीन के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को गुएना के एक 34 वर्षीय व्यक्ति को 18 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग तीन किलोग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मुंबई, 25 नवंबर मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को गुएना के एक 34 वर्षीय व्यक्ति को 18 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग तीन किलोग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर मंगलवार को दोपहर बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दुबई होते हुए अदीस अबाबा से मुंबई आए मूसा कैमारा को हवाई अड्डे पर रोका।
यह भी पढ़े | कांग्रेस ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को पहले बताया BJP का एजेंट, विरोध के बाद बयान से मुकरी.
उन्होंने बताया कि आरोपी के सामान की जांच करने पर, अधिकारियों को ट्रॉली में छुपा कर रखा गया 2.9 किलोग्राम कोकीन मिला।
उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 18 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़े | Uttarakhand: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर इस साल हरिद्वार में गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, ये है वजह.
अधिकारी ने बताया कि कैमारा को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया, जिसे अदालत ने 8 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मंगलवार को ही इससे पहले डीआरआई ने हवाई अड्डे पर एक मलावी महिला से एक किलो कोकीन जब्त की थी।
अधिकारी ने बताया कि डीआरआई ने पिछले 10 दिनों में लगभग 4.5 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है, जिसकी कीमत 27 करोड़ रुपये है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)