खेल की खबरें | अफगानिस्तान ने युवा तेज गेंदबाज रहमान को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय टीम में जगह दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अफगानिस्तान इस साल होने वाले विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है जबकि श्रीलंका को क्वालीफायर से गुजरना होगा जहां वह शीर्ष दो में जगह बनाकर भारत में होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करेगा।

अफगानिस्तान इस साल होने वाले विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है जबकि श्रीलंका को क्वालीफायर से गुजरना होगा जहां वह शीर्ष दो में जगह बनाकर भारत में होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करेगा।

पिछले साल नवंबर में श्रीलंका दौरे पर गई अफगानिस्तान टीम में शामिल शाहीदुल्लाह कमाल, यामिन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर और गुलबदिन नैब को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में राशिद खान, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज और नूर अहमद जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है।

तीन एकदिवसीय मुकाबले हंबनटोटा में दो, चार और सात जून को खेले जाएंगे। अफगानिस्तान ने विश्व कप की तैयारी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भी तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की योजना बनाई है। सितंबर में एशिया कप भी खेला जाना है जिसमें अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी।

श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखेल, अजमतुल्लाह ओमारजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\