AFG Beat ENG: वर्ल्ड कप का पहला बड़ा उलटफेर, रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया, स्पिनर्स ने की शानदार गेंदबाजी

अफगानिस्तान के 50 रन 39 गेंद में बने. गुरबाज ने नौवें ओवर में सैम कुरेन को कवर्स और स्कवेयर लेग में चौका लगाने के बाद मिडविकेट पर छक्का जड़कर 20 रन निकाले. इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कुरेन की जगह आदिल रशीद को गेंद सौंपी. गुरबाज ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रशीद को चौका लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

अफगानिस्तान (Photo Credit: Twitter)

नयी दिल्ली: सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन के बाद मुजीबुर रहमान की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया.

लंबे समय तक युद्ध की विभीषिका झेलने और राहत शिविरों के अलावा अपने ‘दूसरे घर’ भारत में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले अफगान खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिख डाला और उसके साक्षी रहे अरूण जेटली स्टेडियम पर उनकी हौसलाअफजाई करने पहुंचे 25000 से अधिक दर्शक. AFG Beat ENG, ICC World Cup 2023 Live Score Update: वर्ल्ड कप में हुआ बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से रौंदा; मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने की शानदार गेंदबाजी

पहले दोनों मैच हारकर यहां आई अफगानिस्तान टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंग्लैड को उन्नीस साबित कर दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 49 . 5 ओवर में 284 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई.

राशिद खान ने जैसे ही मार्क वुड को बोल्ड किया , खुशी से उछलते अफगान क्रिकेटरों के चेहरों पर साफ था कि यह जीत उनके और उनके देश के लिये कितने मायने रखती है. इंग्लैंड के लिये हैरी ब्रूक (61 गेंद में 66 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. वहीं अफगानिस्तान के लिये पहले 16 गेंद में 28 रन बनाने वाले मुजीबुर ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए तीन विकेट चटकाये. अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने छह ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये.

इससे पहले दोनों टीमों का सामना सिडनी में 2015 विश्व कप में और 2019 में मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में हुआ था और इंग्लैंड ने क्रमश: नौ विकेट और 150 रन से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर फजलहक फारूकी ने जॉनी बेयरस्टो (तीन) को पवेलियन भेज दिया.

वहीं 33 के स्कोर पर उसका दूसरा विकेट जो रूट के रूप में गिरा जिन्हें मुजीबुर रहमान ने बोल्ड किया. फॉर्म में चल रहे डेविड मलान को अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने इब्राहिम जदरान के हाथों लपकवाया. मलान ने 39 गेंद में 32 रन बनाये.

इंग्लैंड को सबसे करारा झटका तेज गेंदबाज नवीनुल हक ने दिया जब 18वें ओवर में कप्तान जोस बटलर सिर्फ नौ रन का योगदान देकर बोल्ड हो गए. लियाम लिविंगस्टोन (10) और सैम कुरेन (10) को क्रमश: राशिद खान और नबी ने पवेलियन भेजा. अफगानिस्तान के गेंदबाजों का इस कदर दबदबा था कि उसकी पारी का पहला छक्का 31वें ओवर में लगा जब हैरी ब्रूक ने मुजीबुर की गेंद को सीमा पार पहुंचाकर इंग्लैंड का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया.

ब्रूक ने 61 गेंद में 66 रन बनाये जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था. मुजीबुर ने उन्हें पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की करारी हार पर लगभग मुहर लगा दी. इससे पहले अफगानिस्तान की टीम एक गेंद बाकी रहते आउट हो गई लेकिन 284 रन का अच्छा स्कोर बनाया. उसके लिये गुरबाज ने 57 गेंद में 80 रन बनाये जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे.

गुरबाज के अलावा इकराम अलीखिल ने 66 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 58 रन बनाये जबकि निचले क्रम पर अनुभवी मुजीबुर रहमान ने 16 गेंद में 28 रन की आक्रामक पारी खेली. अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर ठोस शुरूआत की. पहले दोनों मैचों में नाकाम रहे गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने पहले विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े. गुरबाज खास तौर पर जबर्दस्त फॉर्म में थे जिन्होंने तीसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स को छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर किये.

अफगानिस्तान के 50 रन 39 गेंद में बने. गुरबाज ने नौवें ओवर में सैम कुरेन को कवर्स और स्कवेयर लेग में चौका लगाने के बाद मिडविकेट पर छक्का जड़कर 20 रन निकाले. इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कुरेन की जगह आदिल रशीद को गेंद सौंपी. गुरबाज ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रशीद को चौका लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

अफगानिस्तान के सौ रन 77 गेंद में बने. खतरनाक हो रही इस साझेदारी को रशीद ने 17वें ओवर में तोड़ा जब जो रूट को कैच देकर जदरान (28) पवेलियन लौटे. इसके बाद से अफगानिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी.

उन्नीसवें ओवर में अफगानिस्तान को दोहरे झटके लगे जब रशीद ने चौथी गेंद पर रहमत शाह (3) को आगे बढकर खेलने के लिये ललचाया और बटलर ने स्टम्पिंग करने में कोई चूक नहीं की. अगली गेंद पर गुरबाज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए और शतक से वंचित रह गए. रशीद की गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी ने शॉट खेला और रन के लिये दौड़े लेकिन मिडविकेट से फील्डर ने जब दूसरे छोर पर गिल्लियां बिखेरी तो डाइव लगाकर भी गुरबाज क्रीज तक नहीं पहुंच सके.

एक समय पर बिना किसी नुकसान के 114 रन के बाद अफगानिस्तान ने चार विकेट 38 रन के भीतर गंवा दिये. अजमतुल्लाह उमरजई (19) को लियाम लिविंगस्टोन ने वोक्स के हाथों लपकवाया. रूट ने 33वें ओवर की पहली गेंद पर शाहिदी (14) को बोल्ड किया. उनके जाने के बाद आये मोहम्मद नबी ने आते ही चौका लगाया लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके और नौ रन बनाकर मार्क वुड का शिकार हुए.

आईपीएल के स्टार स्पिनर राशिद खान के उतरते ही दर्शकों की जबां पर उनका नाम था और हर गेंद पर ‘राशिद राशिद’ का शोर सुनाई दे रहा था. उन्होंने आते ही रूट को चौका लगाकर दर्शकों को निराश नहीं किया. राशिद (23) को रशीद ने पवेलियन भेजा जिनका डाइव लगाकर दर्शनीय कैच सीमारेखा के पास रूट ने लपका. इंग्लैंड के लिये रशीद ने दस ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मार्क वुड को दो विकेट मिले. कुरेन ने चार ओवर में 46 और क्रिस वोक्स ने चार ओवर में 41 रन दे डाले और दोनों को विकेट नहीं मिले.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Abdullah Shafiq Afghanistan Ahmedabad Babar Azam BCCI England England and Afghanistan England vs Afghanistan hardik pandya Haris Rauf Hasan Ali Hashmatullah Shahidi ICC ICC World Cup ICC World Cup 2023 Iftikhar Ahmed Imam ul Haq IND And PAK Ind vs Pak Jasprit Bumrah Jos Buttler KL Rahul Kuldeep Yadav Mohammad Nawaz Mohammad Rizwan Mohammad Siraj Narendra Modi Stadium ODI World Cup odi world cup 2023 Pakistan rahmanullah gurbaz Ravindra Jadeja Rohit Sharma Saud Shakeel Shadab Khan Shaheen Afridi Shardul Thakur Shreyas Iyer Shubman Gill Team India Team India vs Pakistan Virat Kohli अफगानिस्तान अब्दुल्ला शफीक अहमदाबाद आईसीसी आईसीसी वर्ल्ड कप आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड इंग्लैंड और अफगानिस्तान इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान इफ्तिखार अहमद इमाम उल हक कुलदीप यादव केएल राहुल खेल कप लीड इंग्लैंड जसप्रीत बुमराह जोस बटलर टीम इंडिया टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पाकिस्तान बाबर आजम बीसीसीआई मोहम्मद नवाज मोहम्मद रिजवान मोहम्मद सिराज रवींद्र जडेजा रहमानुल्लाह गुरबाज रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली शादाब खान शार्दुल ठाकुर शाहीन अफरीदी शुभमन गिल श्रेयस अय्यर सऊद शकील हशमतुल्लाह शाहिदी हसन अली हारिस रऊफ हार्दिक पांड्या

\