तालिबान के हमले के बीच अफगान राष्ट्रपति ने राष्ट्र को संबोधित किया
गनी की अंतिम सार्वजनिक उपस्थिति बुधवार को उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में थी, जहां विद्रोहियों ने शनिवार तड़के चौतरफा हमला किया।
गनी की अंतिम सार्वजनिक उपस्थिति बुधवार को उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में थी, जहां विद्रोहियों ने शनिवार तड़के चौतरफा हमला किया. तालिबान ने उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया है, और अब वे राजधानी काबुल से सिर्फ 11 किलोमीटर दक्षिण में सरकारी बलों से जंग कर रहे हैं.
तालिबान के आक्रमण में तेजी तब आई है जब तीन हफ्ते से भी कम समय में अमेरिका देश में चले 20 वर्षों के युद्ध के बाद अपनी अंतिम सैन्य टुकड़ी को वापस बुलाने वाला है. गनी और पश्चिमी देशों द्वारा समर्थित सरकार में अन्य शीर्ष अधिकारी चरमपंथियों द्वारा हाल में किए गए कब्जे पर चुप्पी साध रहे हैं. यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में तालिबानियों ने तीन और शहरों पर किया कब्जा, अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बेघर, अकेले कंधार में ही 22,000 परिवारों का पलायन
हालांकि, आज के संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि वह 20 वर्षों की उपलब्धि को बेकार नहीं जाने देंगे और कहा कि तालिबान के हमले के बीच ‘परामर्श’ जारी है.