खेल की खबरें | एएफसी ने नये कैलेंडर में 2020 की प्रतियोगिताओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहरायी

कुआलालम्पुर, नौ जुलाई एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में होने वाली अपनी सभी प्रतियोगिताओं को नये कैलैंडर में पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहरायी।

इनमें कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रमश: अक्टूबर और नवंबर में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | सौरव गांगुली ने कहा- एशिया कप रद्द हो गया है, पीसीबी अनजान.

फीफा विश्व कप और एएफसी एशियाई कप के लिये क्वालीफायर्स स्थगित कर दिये गये थे और अक्टूबर नवंबर में उनका कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है।

एएफसी महासचिव दातो विंडसर जॉन ने कहा, ‘‘एएफसी प्रशासन कई सप्ताहों से अपने सदस्य संघों, लीग और क्लबों से लगातार बातचीत कर रहा है ताकि प्रत्येक सदस्य संघ में मौजूद अवसरों की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके। ’’

यह भी पढ़े | England vs West Indies: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर किया नस्लवाद का विरोध.

उन्होंने कहा, ‘‘इन चर्चाओं की शुरुआत कुआलालम्पुर, दोहा, दुबई और दिल्ली में फरवरी और मार्च में हुई थी और इसके बाद से हमने ऑनलाइन इन्हें जारी रखा है। हमने उन मैचों का कैलेंडर तैयार करने पर सहमति व्यक्त की है जिससे हमें क्लब प्रतियोगिताओं और केंद्रीकृत टूर्नामेंटों को पूरा करने में दिक्कत नहीं हो। ’’

एएफसी चैंपियन्स लीग और एएफसी कप में ग्रुप चरण के सभी मैच खेले जाएंगे लेकिन नाकआउट में केवल एक मैच होगा। इसके अलावा दोनों प्रतियोगिताओं का भी एक ही फाइनल होगा। पहले नाकआउट मैचों में टीमें घरेलू मैदान और विपक्षी टीम के मैदान पर अलग अलग मैच खेलती थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)