जरुरी जानकारी | आदित्य बिड़ला फाइनेंस गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी

नयी दिल्ली, 25 सितंबर आदित्य बिड़ला फाइनेंस लि. गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी।

यह पहला मौका है जब आदित्य बिड़ला कैपिटल लि. की अनुषंगी आदित्य बिड़ला फाइनेंस सार्वजनिक निर्गम गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिये पूंजी जुटा रही है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि यह निर्गम 27 सितंबर को खुलकर 12 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी का निदेशक मंडल इसे पहले बंद करने का निर्णय ले सकता है।

बयान के अनुसार, कंपनी ने एनसीडी के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। अतिरिक्त बोलियां आने पर 1,000 करोड़ रुपये तक की बोलियां रखने का विकल्प रखा गया है।

एनसीडी की अवधि तीन साल, पांच साल और 10 साल है। इस पर कूपन दर यानी ब्याज आठ प्रतिशत से लेकर 8.10 प्रतिशत तक होगा।

कंपनी ने निर्गम से जुटाई गई कुल राशि का कम से कम 75 प्रतिशत का उपयोग आगे कर्ज देने, वित्तपोषण एवं मौजूदा कर्ज के ब्याज तथा मूल राशि के भुगतान के लिये करेगी। जबकि 25 प्रतिशत राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिये किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)