देश की खबरें | दिल्ली हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के यात्रियों के लिए 30 नवंबर तक अतिरिक्त सुरक्षा जांच
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के हवाई अड्डों से एअर इंडिया के विमानों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त जांच से होकर गुजरना पड़ेगा और बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली हवाईअड्डे पर 30 नवंबर तक आगंतुक प्रवेश टिकट जारी करना बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, सात नवंबर राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के हवाई अड्डों से एअर इंडिया के विमानों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त जांच से होकर गुजरना पड़ेगा और बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली हवाईअड्डे पर 30 नवंबर तक आगंतुक प्रवेश टिकट जारी करना बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, अस्थायी हवाई अड्डा प्रवेश पास के अलावा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए)की टर्मिनल इमारत में आगुंतकों का प्रवेश 30 नवंबर तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सोमवार को इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है।
सूत्रों ने बताया कि आईजीआईए और पंजाब में हवाई अड्डों पर एअर इंडिया की उड़ानों के लिए 'सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक' किया जाएगा। आमतौर पर इसे विमान में सवार होने से पहले यात्रियों और उनके हाथ में मौजूद सामान की जांच के रूप में संदर्भित किया जाता है।
यह प्राथमिक सुरक्षा जांच के अतिरिक्त होता है। हालांकि एअर इंडिया की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर अस्थायी प्रवेश पास के साथ-साथ सरकारी पदाधिकारियों के परिचालन उद्देश्यों में छूट दी जाएगी।
यह प्रतिबंध 30 नवंबर तक जारी रहेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक अलगाववादी समूह ने लोगों को 19 नवंबर को एअर इंडिया के विमानों में यात्रा नहीं करने को कहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)