लखनऊ, तीन अक्टूबर. हाथरस में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार (Hathras Gangrape Case) पीड़िता के परिजनों से मिलने अपर मुख्य सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक शनिवार को हाथरस रवाना हो गए.
यह दोनों अधिकारी पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे और वहां से लौटकर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को सौंपेंगे. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: रणदीप सुरजेवाला बोले-हाथरस में पीड़ित दलित परिवार के नार्को टेस्ट की खबर आदित्यनाथ सरकार के पागलपन का जीता जागता सबूत
अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश अवस्थी ने '' को बताया, ''मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं और पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी हाथरस के लिये निकल चुके हैं। वहां पहुंच कर पीड़िता के परिजनों से बात करेंगे और घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे.''