![जरुरी जानकारी | अडाणी ग्रीन का दिसंबर तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 103 करोड़ रुपये पर जरुरी जानकारी | अडाणी ग्रीन का दिसंबर तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 103 करोड़ रुपये पर](https://st1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/03/default-img-02-380x214.jpg)
नयी दिल्ली, सात फरवरी अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 103 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने मंगलवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2022 की तिमाही में आमदनी बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकीकृत लाभ 49 करोड़ रुपये रहा था।
आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये हो गई जबकि दिसंबर, 2021 की तिमाही में यह 1,471 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में उसकी सौर क्षेत्र में क्षमता इस्तेमाल (सीयूएफ) और बिजली बिक्री में सुधार दर्ज किया गया। इसके साथ पवन ऊर्जा से पैदा हुई बिजली की बिक्री भी क्षमता बढ़ने से बढ़ी है।
अडाणी ग्रीन एनर्जी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत एस जैन ने कहा, ‘‘हम भारत में किफायती स्वच्छ ऊर्जा को बड़े पैमाने पर अपनाने की दिशा में लगातार प्रगति कर रहे हैं। हम अपनी क्षमता वृद्धि के दीर्घकालिक लक्ष्य को भी हासिल करने की राह पर हैं।’’
कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक अपनी परिचालन क्षमता बढ़कर 8,300 मेगावॉट होने की उम्मीद है जो भारत में सर्वाधिक होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)