देश की खबरें | वन्यजीवों से जुड़ी वस्तुएं रखने की शिकायत के बाद अभिनेता दर्शन, एमपी जग्गेश जांच के दायरे में

बेंगलुरु, 25 अक्टूबर कर्नाटक वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम यह जांच करने के लिए विभिन्न स्थानों का दौरा करेगी कि क्या उन प्रसिद्ध हस्तियों और अन्य लोगों के पास वन्यजीवों से जुड़ी वस्तुएं हैं जिनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अगर उनके पास ऐसी वस्तुएं पाई गईं तो उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी।

कर्नाटक के पर्यावरण एवं वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने कहा कि देश का कानून बिना किसी भेदभाव के सभी पर लागू होता है और सरकार कानून के अनुसार काम करेगी।

वन विभाग का यह कदम ‘बिग बॉस कन्नड़’ रियलिटी शो के प्रतियोगी वर्थुर संतोष को कथित तौर पर बाघ के पंजे का पेंडेंट पहनने के लिए रविवार को सेट से गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है। बाद में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उनकी गिरफ्तारी के बाद, कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन, अभिनेता से नेता बने और भाजपा के राज्यसभा सदस्य जग्गेश तथा जद-एस नेता निखिल कुमारस्वामी की कथित तौर पर ऐसे पेंडेंट पहने हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली गईं।

अभिनेता-राजनेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने बाघ के पंजे का जो पेंडेंट पहना था, वह नकली था।

उन्होंने ‘एक्स! पर एक बयान में कहा, “मीडिया में यह खबर आई है कि निखिल कुमारस्वामी ने अपनी शादी के दौरान बाघ के पंजे वाला पेंडेंट पहना था। यह सच से परे है। मैं निश्चित रूप से वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की गंभीरता से अवगत हूं। मैंने बाघ के पंजे का जो पेंडेंट पहना हुआ था वह नकली था, असली नहीं। यह मेरी शादी के लिए उपहार के रूप में दिया गया था। मेरे पास वह अब भी है। संबंधित अधिकारी सत्यापन कर सकते हैं। कृपया अनुरोध है कि कोई भी ऐसी खबरें न फैलाएं जिनमें सच्चाई न हो।”

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), कुमार पुष्कर ने कहा कि विभाग को दर्शन, प्रमुख निर्माता रॉकलाइन वेंकटेश, अभिनेता से नेता बने जग्गेश, वेंकटेश्वर स्वामी के खिलाफ कुनिगल और चिक्कमंगलुरु में विनय गुरुजी सहित अन्य के खिलाफ औपचारिक शिकायत मिली है।

उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, “हम इन सभी मामलों का सत्यापन कर रहे हैं जो मीडिया और कई संगठनों के माध्यम से हमारे संज्ञान में आए हैं तथा जो आज सुबह हमें प्राप्त हुए हैं। इसलिए, हम उनमें से प्रत्येक का सत्यापन कर रहे हैं और जहां भी हमें पता चलेगा कि उस व्यक्ति के पास वास्तव में ऐसी वन्यजीवों से संबंधित वस्तुएं हैं, हम वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अनुसार कार्रवाई करेंगे।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)