देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के भदोही में नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बार-बार दुष्कर्म करने और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भदोही, चार अगस्त उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बार-बार दुष्कर्म करने और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना कोइरौना थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां आरोपी पिछले सात महीने से पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका था।

कोइरौना थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि विवेक कुमार तिवारी उर्फ सोनू (26) ने क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का सात माह पहले दुष्‍कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा।

उन्होंने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले मुंबई गया और वापस आकर उसने फिर से लड़की को बुलाने का प्रयास किया लेकिन नाबालिग के इनकार करने पर उसने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पांच दिन पहले सार्वजनिक कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि गांव के लोगों ने वायरल वीडियो के बारे में परिजनों को शनिवार को अवगत कराया, जिस पर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई।

कुमार ने बताया नाबालिग के पिता की तहरीर पर विवेक तिवारी सोनू के खिलाफ शनिवार शाम दुष्कर्म समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी और पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया।

उन्‍होंने कहा कि नाबालिग को सोमवार को अदालत में पेश कर बयान दर्ज कराया जाएगा।

अधिकारी ने बताया रविवार को सोनू को मैलोना रोड से गिरफ्तार कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\