देश की खबरें | जीत और हार को समान भाव से स्वीकार करता हूं: कुमारस्वामी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जनता दन (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि वह हार और जीत को समान भाव से स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार उनके और उनकी पार्टी के लिए अंतिम नहीं है।

बेंगलुरु, 13 मई जनता दन (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि वह हार और जीत को समान भाव से स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार उनके और उनकी पार्टी के लिए अंतिम नहीं है।

विधानसभा चुनाव में 19 सीटें जीतने वाले जद (एस) नेता व पूर्व मुख्यमंत्री ने अस्तित्व में आने वाली नयी सरकार को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वह लोगों की जरूरतों पर ध्यान देगी।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में शनिवार को शानदार जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग द्वारा रात आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पार्टी ने 133 सीटों पर जीत दर्ज कर ली थी जबकि तीन सीटों पर वह बढ़त बनाए हुए थी। कांग्रेस ने 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा में अपने दम पर बहुमत के 113 सीटों के आंकड़े को अपने दम पर आसानी से पार कर लिया है।

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं जनादेश का स्वागत करता हूं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का जनादेश अंतिम होता है। मैं हार और जीत को समभाव से स्वीकार करता हूं। हालांकि, यह हार फाइनल नहीं है, मेरा संघर्ष नहीं रुकेगा, मैं हमेशा लोगों के साथ रहूंगा। मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारी पार्टी को आशीर्वाद दिया है।’’

जद (एस) नेता ने पार्टी के पारंपरिक गढ़ पुराने मैसूर क्षेत्र के चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के सीपी योगेश्वर को 15,915 मतों से हराया।

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘इससे पहले (पिता और पार्टी प्रमुख) एच डी देवगौड़ा, (भाई और विधायक) एच डी रेवन्ना और मैं भी हार गए थे। जब हम जीते, तो हमने प्रतिबद्धता के साथ लोगों की सेवा की। आने वाले दिनों में, मैं संगठन में शामिल हो जाऊंगा और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करूंगा।’’

कुमारस्वामी ने आगामी सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि वह लोगों की जरूरतों पर ध्यान देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कार्यकर्ताओं, नेताओं और उम्मीदवारों (जद-एस के) के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पार्टी के लिए दिन-रात काम किया। किसी को भी किसी भी कारण से घबराने की जरूरत नहीं है, मैं आपके साथ हूं।’’

चुनावी नतीजों से पहले उम्मीद की जा रही थी कि त्रिशंकु जनादेश की स्थिति में, जद (एस) सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\