खेल की खबरें | अभिषेक का अर्धशतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को हराकर खाता खोला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 75 रन और अंत में राहुल त्रिपाठी की 15 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आठ विकेट से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा।

नवी मुंबई, नौ अप्रैल सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 75 रन और अंत में राहुल त्रिपाठी की 15 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आठ विकेट से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा।

अभिषेक (50 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के) ने अपनी टीम के तालिका में खाता खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, उन्होंने पहले कप्तान केन विलियमसन (32 रन) के साथ 89 रन और फिर दूसरे विकेट के लिये राहुल त्रिपाठी (15 गेंद में पांच चौके और दो छक्के) के साथ 56 रन की भागीदारी निभायी।

इससे हैदराबाद की टीम सीएसके द्वारा दिये गये 155 रन के लक्ष्य को आसानी से 17.4 ओवर में हासिल करने में सफल रही।

वहीं सीएसके की हार का सिलसिला जारी रहा जिसे लगातार चौथे मैच में पराजय मिली।

सीएसके के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जो किसी भी तरह सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके। मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को एक एक विकेट मिला।

अभिषेक और विलियमसन ने धीमी शुरूआत की जिससे पावरप्ले में उनका स्कोर 37 रन था। 10 ओवर तक टीम ने 69 रन बना लिये थे।

सनराइजर्स को पहला झटका 13वें ओवर में मुकेश चौधरी ने दिया जब विलियमसन का कैच शार्ट एक्स्ट्रा कवर में मोईन अली ने लपका जिन्होंने 40 गेंद में दो चौके और एक छक्का लगाया।

राहुल त्रिपाठी ने अभिषेक का अच्छा साथ दिया। दोनों ने 17वें ओवर तक टीम का स्कोर एक विकेट पर 144 रन कर दिया था।

पर ब्रावो की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अभिषेक आउट हो गये, पर तब तक टीम आसानी से लक्ष्य तक पहुंचने के करीब थी। त्रिपाठी के चौके से टीम ने दो हार के बाद पहली जीत दर्ज की।

  इससे पहले मोईन अली की 35 गेंद में 48 रन की पारी से सीएसके ने 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाये।

कप्तान रविंद्र जडेजा ने अंत में 15 गेंद में 23 रन का योगदान दिया जिससे टीम यह स्कोर बनाने में सफल रही जिसने लगातार विकेट गंवा दिये थे।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सीएसके के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (15) ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (21 रन देकर दो विकेट) के ओवर की पहली गेंद को स्लॉग स्वीप करने के चक्कर में हवा में खेलकर कैच आउट हुए।

पहले तीन ओवर में सीएसके ने 25 रन बना लिये थे और सनराइजर्स हैदराबाद ने टी नटराजन (30 रन देकर दो विकेट) को गेंदबाजी पर लगाया और इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने रूतुराज गायकवाड़ (16) को बोल्ड कर दिया।

इससे सीएसके का स्कोर 5.1 ओवर में दो विकेट पर 36 रन हो गया। टीम को एक अच्छी भागीदारी की जरूरत थी और मोईन अली (48) और अंबाती रायुडू (27) ने टीम की स्थिति संभालते हुए तीसरे विकेट के लिये 62 रन बना लिये।

रायुडू ने 27 गेंद की पारी के दौरान चार बार गेंद सीमा रेखा के पार करायी जबकि मोईन ने कामचलाऊ ऐडन मार्कराम की गेंद पर आउट होने से पहले दो छक्के और तीन चौके लगाये।

रायुडू के आउट होने के बाद टीम 100 रन के करीब थी। टीम ने 15वें ओवर में 108 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट मोईन अली के रूप में गंवाया।

फिर शिवम दूबे (03) नटराजन का दूसरा शिकार बने जिससे सीएसके ने लगातार तीन विकेट गंवा दिये।

दो ओवर बाद महेंद्र सिंह धोनी (03) भी पवेलियन लौट गये तब टीम का स्कोर छह विकेट पर 122 रन था। इसके बाद जडेजा ने कुछ रन जोड़े।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\