खेल की खबरें | आभा खटुआ ने फेडरेशन कप एथलेटिक्स के महिला शॉट पुट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आभा खटुआ ने राष्ट्रीय फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को यहां 18.41 मीटर की दूरी के साथ महिलाओं के गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

भुवनेश्वर, 13 मई आभा खटुआ ने राष्ट्रीय फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को यहां 18.41 मीटर की दूरी के साथ महिलाओं के गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रही आभा इस प्रतियोगिता से पहले मनप्रीत कौर के साथ 18.06 मीटर की संयुक्त रिकॉर्ड धारक थीं। उन्होंने हालांकि यहां के कलिंगा स्टेडियम में पांचवें प्रयास में 18.41 मीटर की थ्रो के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया।

उनका प्रयास ओलंपिक क्वालीफाइंग स्तर 18.80 मीटर से काफी कम था। ओलंपिक क्वालीफाई का समय 30 जून को खत्म हो रहा है।

उत्तर प्रदेश की किरण बलियान (16.54 मीटर) और दिल्ली की सृष्टि विज (15.86 मीटर) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

पुरुषों की 200 मीटर फाइनल में ओडिशा के अनिमेश कुजूर ने प्रभावशाली 20.62 सेकंड दौड़ लगाई। यह अमलान बोरगोहेन के दो साल पुराने 20.52 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से एक सेकंड का दसवां हिस्सा कम है।

गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली 28 वर्षीय आभा ने सातवीं कक्षा में ही एथलेटिक्स शुरू कर दिया था।

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के नारायणगढ़ शहर के पास खुर्शी गांव में एक किसान पिता के घर जन्मी खटुआ ने चार साल पहले शॉट पुट शुरू करने से पहले कई एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भाग लिया था।

उन्होंने ने शुरुआत में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लंबी कूद और भाला फेंक में भाग लिया। उन्होंने 2017-18 में हेप्टाथलॉन में भी भाग लिया था। इन स्पर्धाओं में अनुकूल परिणाम नहीं मिलने पर उन्होंने 2018 के अंत में गोला फेंक में हाथ आजमाना शुरू किया और 2019 में पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में शामिल हो गईं।

कोविड-19, चिकनगुनिया और उच्च यूरिक एसिड से पीड़ित होने के साथ दाहिनी कोहनी में भी चोट लगने से उनके लिए साल 2021 बेहद निराशाजनक रहा।

वह भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप में तीसरे स्थान (16.39 मीटर) पर रहने एशियाई खेलों में जगह बनाने से चूक गयी थी।

आभा ने बाद में जुलाई में थाईलैंड में एशियाई चैंपियनशिप में मनप्रीत कौर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने के साथ रजत पदक हासिल किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\