जरुरी जानकारी | एबरक्रॉम्बी एंड फिच कंपनी ने मिंत्रा जबॉन्ग के साथ की साझेदारी

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर अमेरिकी खुदरा इकाई एबरक्रॉम्बी एंड फिच कंपनी ने फैशन और जीवनशैली से जुड़े से ई-कॉमर्स मंच मिंत्रा की थोक इकाई मिंत्रा जबॉन्ग के साथ फ्रेंचाइजी साझेदारी की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

मिंत्रा जबॉन्ग मिंत्रा की कंपनियों के बीच (बी टू बी) कारोबारी करने वाली थोक इकाई है।

कंपनी बयान के अनुसार, इस सहयोग का मकसद दुकानों और ई-कॉमर्स मंचों के जरिये भारत में एबरक्रॉम्बी एंड फिच की खुदरा उपस्थिति का विस्तार करना है, जिससे इस क्षेत्र में इसकी ब्रांड पहुंच बढ़ सके।

इसमें कहा गया, ‘‘ फ्रैंचाइजी समझौते की अवधि के दौरान मिंत्रा जबॉन्ग देश में एक खुदरा स्टोर, क्षेत्रीय ई-कॉमर्स साइट और ब्रांडेड ‘डिजिटल स्टोरफ्रंट’ स्थापित करेगी, जिसका संचालन लाइसेंस प्राप्त और स्वतंत्र तृतीय पक्षों के नेटवर्क द्वारा किया जाएगा।’’

एबरक्रॉम्बी एंड फिच कंपनी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फ्रैन होरोविट्ज ने भारतीय ग्राहकों के साथ जुड़ने को लेकर उत्साह व्यक्त किया और कहा कि भारत एक अविश्वसनीय रूप से गतिशील तथा विविधतापूर्ण बाजार है, जहां ब्रांड को ‘‘दीर्घकालिक अपार संभावनाएं’’ नजर आती हैं।

बयान में कहा गया, शुरुआती स्तर में स्टोर दिल्ली और मुंबई सहित शीर्ष महानगरों से खोले जाएंगे, जो ब्रांडों के लिए प्राथमिक बाजारों में से एक होंगे। स्टोर तथा ऑनलाइन मंच के 2025 की दूसरी छमाही में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)