देश की खबरें | श्रावस्ती में अगवा नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

श्रावस्ती (उप्र), पांच जून श्रावस्ती जिले में गिलौला थाना इलाके के एक गांव में कथित तौर पर एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने और फिर उसकी हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बालिका का शव बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को गिलौला थाना अंतर्गत एक गांव की निवासी 12 वर्षीय एक नाबालिग लड़की लापता हो गयी थी। किशोरी के पिता ने गांव के ही एक युवक शील कुमार के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया।

इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मिर्चिहा गांव के पास नहर की पटरी के पास की झाड़ियों से प्लास्टिक की बोरी में भरकर छिपाया गया बालिका का शव बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने सोमवार को बताया कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला है। उन्होंने कहा कि अपहरण की धाराओं में दर्ज प्राथमिकी में दुष्कर्म, हत्या, पॉक्सो कानून व अन्य सुसंगत धाराएं बढ़ाकर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

एसपी ने कहा कि आरोपी शील कुमार को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर उसे जेल भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)