नयी दिल्ली, आठ जून आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने रविवार को मद्रासी कैंप में झुग्गियों के ध्वस्तीकरण स्थल का दौरा किया, जहां उन्होंने विस्थापित लोागें से मुलाकात की और हाल ही में हुए अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का झुग्गीवासियों से किया गया 'जहां झुग्गी वहां मकान' का वादा अन्य कई वादों की तरह खोखला साबित हुआ है।
आरोपों पर भाजपा या दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी।
दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक झुग्गीवासियों के अधिकारों के लिए लड़ेगी।"
उन्होंने कहा, "भाजपा ने वादा किया था कि 'जहां झुग्गी है, वहां मकान होगा', लेकिन सत्ता में आने के बाद उसने बुलडोजर चलाकर गरीबों को बेघर कर दिया। मद्रासी कैंप की झुग्गियों को तोड़कर सैकड़ों परिवार बर्बाद कर दिए गए।"
भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने संजय सिंह के साथ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस संकट के समय में आप उनके साथ मजबूती से खड़ी है।
संजय ने कहा, “लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियां मिटाने में।”
उन्होंने लिखा, "50 साल पहले तमिलनाडु से हज़ारों किलोमीटर दूर दिल्ली आकर इन लोगों ने अपना छोटा सा रोज़गार शुरू किया। किसी ने मेहनत मज़दूरी की किसी ने ठेला लगाया पूरी ज़िंदगी खून पसीना बहाकर अपना छोटा सा घर बनाया। भाजपा ने बेरहमी के साथ इनके घरों पर बुलडोज़र चला दिया। मोदी जी ने वादा किया था 'जहां-झुग्गी, वहां-मकान' हर वादे की तरह यह वादा भी झूठा निकला।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY