देश की खबरें | ‘आप’ सरकार केवल खोखले वादे कर रही है : सिद्धू

चंडीगढ़, चार मार्च कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को भगवंत मान नीत पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर आरोप लगाया कि यह केवल ‘खोखले वादे’ कर रही है।

‘आप’ सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किये जाने से एक दिन पहले, सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोगों ने बजटीय आवंटन के साथ नीति संचालित कानून बनाने के लिए इस सरकार को चुना था, न कि खोखले वादे करने के लिए।

उन्होंने दावा किया कि ‘आप’ सरकार ने पिछले दो वर्षों के दौरान लगभग 67,000 करोड़ रुपये उधार लिए हैं।

सिद्धू ने पटियाला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मौजूदा सरकार ने उधार लेने में इतिहास रचा है। इस औसत के अनुसार, पांच वर्षों के दौरान यह आंकड़ा 1.70 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उनके वोट बैंक की राजनीति से जुड़े स्वार्थ का प्रमाण है। यह जनकल्याण की बात नहीं है।’’

बढ़ते ऋण को लेकर मान सरकार पर निशाना हुए सिद्धू ने कहा, ‘‘वे हवाई जहाज और महंगे वाहनों से घूमते हैं, लेकिन कर्ज की अदायगी पंजाबियों को करनी पड़ती है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)