Delhi: ‘आप’ ने पुलिसकर्मी पर सिसोदिया से ‘बदसलूकी’ करने का आरोप लगाया, पुलिस ने किया इनकार
आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यहां राउज एवेन्यू अदालत में एक पुलिसकर्मी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बदसलूकी की.
नयी दिल्ली, 23 मई: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यहां राउज एवेन्यू अदालत में एक पुलिसकर्मी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बदसलूकी की. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ के आरोप को खारिज करते हुए इसे ‘दुष्प्रचार’ बताया. सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अदालत में पेश किया गया था. यह भी पढ़ें: Punjab: केंद्र के ‘तानाशाही’ अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन मांगेगी ‘आप’- भगवंत मान
‘आप’ नेता आतिशी ने ट्विटर पर इस कथित घटना का वीडियो साझा किया और लिखा, ‘‘राउज एवेन्यू अदालत में इस पुलिसकर्मी की मनीष के साथ हैरान करने वाली बदसलूकी. दिल्ली पुलिस उसे तुरंत निलंबित करें.’’ पुलिस की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘क्या पुलिस को इस तरह मनीष सिसोदिया से दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस से ऐसा करने के लिए कहा गया है.’’
आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने इसे ‘दुष्प्रचार’ बताया. उसने कहा कि न्यायिक हिरासत में बंद किसी आरोपी का मीडिया को बयान देना ‘कानून के खिलाफ है.’ दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘राउज एवेन्यू अदालत में पेशी के समय श्री मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है। पुलिसकर्मी ने सुरक्षा वजहों से सिसोदिया को पकड़ा हुआ था. न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है.’’ अदालत परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)