देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

देवरिया (उप्र), 22 जून देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा शनिवार की रात करीब आठ बजे बरहज-भटनी पैसेंजर ट्रेन में हुआ। मृतक की पहचान पिपरा भूली गांव निवासी दुर्गेश प्रसाद (35) के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार शनिवार को दुर्गेश बरहज बाजार गया था और वापसी में रात करीब आठ बजे बरहज-भटनी पैसेंजर ट्रेन से लौट रहा था।

उसने बताया कि अपने गांव के पास पहुंचने पर वह ट्रेन से बाहर झांकने लगा तभी उसका हाथ छूट गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर बरहज पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को मृतक के पास सतराव स्टेशन का टिकट और आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\