देश की खबरें | लोगों से 40 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हवाई जहाज की टिकट और वीजा पर भारी छूट की पेशकश वाले फर्जी संदेश भेजकर लोगों से कथित ठगी में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 10 जून हवाई जहाज की टिकट और वीजा पर भारी छूट की पेशकश वाले फर्जी संदेश भेजकर लोगों से कथित ठगी में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पालम गांव के दशरथपुरी निवासी कमल सिंह को गोवा से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि सिंह ने लोगों से करीब 40 लाख की ठगी की और पैसे सट्टे में खर्च कर दिए।

पुलिस ने बताया कि अंकुर नाम के एक व्यक्ति ने एक जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि किसी ने हवाई जहाज की टिकट और पोलैंड के वीजा पर छूट की पेशकश कर उससे 4.86 लाख रुपये ठग लिए।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर गोवा के मडगांव में सिंह का पता लगाया तथा मंगलवार को एक होटल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सिंह ट्रैवल एजेंसी में काम करता है और अमीर लोगों से उसके अच्छे संपर्क हैं।

डीसीपी ने बताया कि उसे आईपीएल क्रिकेट मैच और कैसिनो में सट्टा लगाने की लत लग गई और वह अपनी लत को पूरा करने के लिए यात्रा टिकटों तथा वीजा पर अपने ग्राहकों को भारी छूट वाले संदेश भेजने लगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\