मध्य प्रदेश से झारखंड की एक किशोरी और दो महिलाएं मुक्त कराई गईं: पांच लोग गिरफ्तार

पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने झारखंड से मानव तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जाई गई साबर जनजाति की दो महिलाओं और एक किशोरी को मुक्त कराया है तथा इस सिलिसले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जमशेदपुर (झारखंड), 16 फरवरी : पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने झारखंड से मानव तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जाई गई साबर जनजाति की दो महिलाओं और एक किशोरी को मुक्त कराया है तथा इस सिलिसले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम तमिल वनान ने बताया कि जिले के घाटशिला उपमंडल के हतियापटा गांव के एक निवासी ने ओडिशा के एक सहयोगी के साथ मिलीभगत कर किशोरी सहित तीन महिलाओं को बेचा था. सभी महिलाएं पहाड़पुर गांव में साबर बस्ती की रहने वाली हैं. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासी गिरफ्तार, हथियार बरामद: UP STF

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक (मूसाबोनी) चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल छह जनवरी को मध्यप्रदेश भेजा गया और किशोरी सहित तीनों महिलाओं को मुक्त करा लिया गया. साथ ही, मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Share Now

\