बिहार में कार्यरत उत्तरप्रदेश निवासी शिक्षिका पांच दिन से लापता
बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में कार्यरत उत्तरप्रदेश की एक शिक्षिका पिछले पांच दिन से कथित रूप से लापता है.
भभुआ (बिहार), 28 अगस्त : बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में कार्यरत उत्तरप्रदेश की एक शिक्षिका पिछले पांच दिन से कथित रूप से लापता है. कैमूर पुलिस द्वारा मंगलवार देर रात्रि जारी एक बयान के अनुसार, कुदरा थाना अंतर्गत घटांव गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अनीता यादव (25) 23 अगस्त से लापता है.
कैमूर पुलिस ने उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के सोनारी गांव की रहने वाली अनीता की तस्वीर जारी की और आमजन से उसकी तलाश में मदद करने की अपील की. पुलिस ने अनीता के भाई रमेश यादव की शिकायत पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की. यह भी पढ़ें : 10 IPS officers Transfer-posting: झारखंड में पांच जिलों के एसपी सहित 10 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
रमेश यादव के अनुसार, उसकी बहन अनीता यादव कुदरा में एक किराए के मकान में रहती है और वह 23 अगस्त को मकान मालिक को बताकर स्कूल के लिए निकली थी लेकिन स्कूल नहीं पहुंची. रमेश यादव ने अपनी बहन के अपहरण की आशंका जताई है.