पत्रकार के साथ मारपीट मामले में एक पुलिसकर्मी निलम्बित
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर कोतवाली के दलालघाट मुहल्ले के पास एक फोटो पत्रकार शैलेन्द्र शर्मा से मारपीट के आरोप में मंगलवार देर रात सिपाही शिवपाल सिंह को निलम्बित कर दिया गया है।
आजमगढ़ (उप्र), 15 अप्रैल लॉकडाउन के दौरान आजमगढ़ जिले में कवरेज करने निकले एक फोटो पत्रकार के साथ मारपीट मामले में एक पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया गया है। मगर, पत्रकार संगठन आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर कोतवाली के दलालघाट मुहल्ले के पास एक फोटो पत्रकार शैलेन्द्र शर्मा से मारपीट के आरोप में मंगलवार देर रात सिपाही शिवपाल सिंह को निलम्बित कर दिया गया है।
अपने साथी से मारपीट के बाद नाराज पत्रकारों ने इस घटना का कड़ा विरोध दर्ज कराया। स्थानीय पत्रकार संगठनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका यह भी आरोप है कि पुलिस इस मांग को लेकर हीलाहवाली कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लॉकडाउन में कवरेज कर रहे पत्रकारों और आवश्यक सेवाओं में जुटे सरकारी कर्मियों पर आज़मगढ़ पुलिस का उत्पीड़न लगातार जारी है।
कुछ दिन पहले पुलिस ने एक राष्ट्रीय दैनिक के संवाददाता पंकज पांडे की गाड़ी का भी जबरन चालान कर दिया था। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी। वहीं, आवश्यक सेवाओं से जुड़े कई कर्मचारियों के उत्पीड़न की शिकायत भी मिली हैं, जिन्हें बाकायदा पास जारी किया गया था।
भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा ने भी इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पत्रकारों का समर्थन किया और आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
सिंह का आरोप है कि कुछ पुलिस कर्मी गन्ना किसानों, सब्जी विक्रेताओं आदि से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस बारे में पुलिस अधीक्षक को मौखिक और लिखित शिकायत दी गयी है, मगर वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
इस बीच, जिला पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह से इस सिलसिले में बात करने की कोशिश की गयी लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)