Nagpur Murder: नागपुर में सड़क पर हुई कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की पत्थर मार मारकर हत्या
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक सड़क पर चार लोगों ने मोटरसाइकिल से टक्कर लगने के बाद 32 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक सड़क पर चार लोगों ने मोटरसाइकिल से टक्कर लगने के बाद 32 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात नारा घाट के पास हुई घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित स्वप्निल गोस्वामी मोटरसाइकिल पर जा रहा था तभी उसकी मोटरसाइकिल कुछ लोगों को छू गई।
उन्होंने बताया कि बहस हुई और चार लोगों ने उस पर पत्थरों से हमला कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि हमले में गोस्वामी के सिर पर गंभीर चोट आई और आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि दो आरोपियों भूपेश वंजारी (27) और रवि बनर्जी (27) को पकड़ लिया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।
अधिकारी ने बताया कि जरीपटका थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)