विदेश की खबरें | अमेरिका में गोलीबारी में मारे गये भारतीय मूल के व्यक्ति को नायक के रूप में याद किया गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका में गोलीबारी की घटना में मारे गये भारतीय मूल के सिख तपतेजदीप सिंह को एक नायक बताया गया है, जो दूसरों की सुरक्षा के लिए जीते थे।

लास एंजिलिस, 28 मई अमेरिका में गोलीबारी की घटना में मारे गये भारतीय मूल के सिख तपतेजदीप सिंह को एक नायक बताया गया है, जो दूसरों की सुरक्षा के लिए जीते थे।

उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि सिंह एक नायक की तरह थे, जो दूसरों की सेवा और उनकी सुरक्षा में लगे रहते थे।

कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में नौ लोग मारे गये थे, जिनमें सिंह भी शामिल थे। गोलीबारी बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे ‘वैली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी’ (वीटीए) की दो इमारतों में हुई थी और गोलीबारी एक रखरखाव कर्मचारी सैमुअल कैसिडी (57) ने की थी।

सिंह (36) वीटीए में नौ वर्षों से एक लाइट रेल ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे।

सिंह के भाई ने परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘‘तपतेजदीप सिख धर्म के मूल्यों का पालन करते हुए दूसरों की सेवा और उनकी सुरक्षा के लिए काम कर रहे थे।’’

‘यूएसए टुडे’ ने बयान के हवाले से एक खबर में कहा है, ‘‘हम तपतेजदीप को उस नायक के रूप में याद करना चाहते हैं, जो दूसरों की सेवा के लिए जीत थे।’’

सिंह के परिवार में पत्नी और तीन वर्षीय एक बेटा और एक वर्षीय एक बेटी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\