सरोजनी नगर में आग लगने से झुलस कर व्यक्ति की मौत
अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान सरोजनी नगर निवासी गंगा विशाल के तौर पर हुई है।
नयी दिल्ली, 20 मई दक्षिणपश्चिम दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में बुधवार सुबह लगी आग में झुलस जाने से 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ले दी।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान सरोजनी नगर निवासी गंगा विशाल के तौर पर हुई है।
दमकल विभाग ने कहा कि उन्हें सुबह करीब साढ़े सात बजे एक कॉल आयी जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग मकान की रसोई में लगी जिसके बाद 70 वर्षीय व्यक्ति झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आग को काबू में किया गया और शव पुलिस को सौंप दिया गया।
विशाल अपने पुत्र और पुत्री के साथ रहता थे जो अपनी इमारत के भूतल पर एक दुकान चलाते हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति दिल का मरीज था और मंगलवार से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। पुलिस को इसमें किसी षड्यंत्र का संदेह नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)