जरुरी जानकारी | एयर इंडिया ने कहा, 24 जून को मुंबई-दिल्ली उड़ान में एक यात्री ने 'बुरा बर्ताव' किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि 24 जून को मुंबई से राष्ट्रीय राजधानी जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में एक यात्री ने 'बुरा बर्ताव' किया।
नयी दिल्ली, 27 जून एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि 24 जून को मुंबई से राष्ट्रीय राजधानी जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में एक यात्री ने 'बुरा बर्ताव' किया।
एयरलाइंस ने आगे कहा कि विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्री को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली गई है और घटना की सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को भी दे दी गई है।
पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति को विमान की फर्श पर कथित तौर पर शौच और पेशाब करने के आरोप में पकड़ा गया है।
राम सिंह नाम के इस व्यक्ति ने विमान की नौवीं पंक्ति में शौच किया, पेशाब किया और थूक दिया। एफआईआर के अनुसार चालक दल ने यात्री को चेतावनी दी और उसे दूसरों से अलग कर दिया।
हाल के दिनों में उड़ान के दौरान यात्रियों के अभद्र व्यवहार की घटनाएं बढ़ रही हैं।
एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा, ''एयर इंडिया इस तरह के अनियंत्रित और अस्वीकार्य व्यवहार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाती है। हम जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)