पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला, कुल संक्रमितों की संख्या 2,029 हुयी

एक बुलेटिन में बताया गया कि रेलवे सुरक्षा बल का एक कर्मी लुधियाना में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है।

जियो

चंडीगढ़, 22 मई पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,029 तक पहुंच गई है।

एक बुलेटिन में बताया गया कि रेलवे सुरक्षा बल का एक कर्मी लुधियाना में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है।

बुलेटिन के अनुसार 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 1,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में अभी 143 लोगों का उपचार चल रहा है।

यहां संक्रमण के सबसे ज्यादा 312 मामले अमृतसर में सामने आए हैं। इसके बाद जालंधर में 210, लुधियाना में 172, तरन तारन में 155, गुरदासपुर में 129, एसबीएस नगर में 105, पटियाला में 104, मोहाली और होशियारपुर में 102-102, संगरूर में 88, मुक्तसर में 65, फरीदकोट में 61, रूपनगर में 60, मोगा में 59, फतेहगढ़ साहिब में 57, फजिल्का और फिरोजपुर में 44-44, बठिंडा में 41, कपूरथला में 34, मनसा में 32, पठानकोट में 31 और बरनाला में 22 मामले सामने आए हैं।

पंजाब में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। एक मरीज की हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर है। राज्य में अब तक 62,399 नमूने जांच के लिए लिए गए हैं जिनमें से 55,777 की रिपोर्ट नकारात्मक आई है और 4,593 नमूनों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\