देश की खबरें | पीलीभीत में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उसने बताया कि हादसे के बाद नाराज भीड़ ने सड़क जाम कर दिया।

उसने बताया कि हादसे के बाद नाराज भीड़ ने सड़क जाम कर दिया।

पुलिस के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के ढेरम मडरिया गांव में रविवार देर शाम एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार महेंद्र पाल (42) की मौके पर ही मौत हो गयी और घनश्याम नामक उसका साथी घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक घनश्याम को जिला अस्पताल पीलीभीत में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के वक्त पाल अपने साथी घनश्याम के साथ कल्याणपुर नौगवा बाजार में सब्जी लेने जा रहा था।

गजरौला के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जगदीप मलिक ने पत्रकारों को बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ ने कार चालक गजेंद्र कुमार को पकड़कर पीटा जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। भीड़ ने कार में भी तोड़फोड़ की। गजेंद्र कुमार पीलीभीत के कलीनगर तहसील में लेखपाल है।

इस दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और मृतक का शव रख कर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस, ‘सिटी एसडीएम’, ‘सदर एसडीएम’ और अन्य अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया और यातायात बहाल कराया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

पाल के बेटे प्रेमशंकर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद कार में बीयर और शराब की बोतलें मिलीं। तहरीर के आधार पर गजरौला थाने की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सं आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\