देश की खबरें | दिल्ली में चांदनी चौक स्थित तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगी, ऊपरी मंजिल ढही

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले और व्यस्त इलाके चांदनी चौक स्थित तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने के बाद सोमवार को उसकी ऊपरी मंजिल ढह गयी।

नयी दिल्ली, पांच सितंबर मध्य दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले और व्यस्त इलाके चांदनी चौक स्थित तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने के बाद सोमवार को उसकी ऊपरी मंजिल ढह गयी।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में उससे सटी एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। इस इमारत का इस्तेमाल वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित इमारत में आग पर 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार रात को काबू पा लिया गया था जबकि शीतलन अभियान चल रहा है।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इमारत में घटना के वक्त कोई नहीं था क्योंकि दुकानें और गोदाम बंद थे। अग्निशमन अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी को चोटें आयी थीं लेकिन अब वह ठीक है।’’

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान दमकलकर्मियों को पास की एक इमारत से काम करना पड़ा, क्योंकि आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया था। इमारत में सभी दरवाजे तथा खिड़कियां बंद थीं और अंदर जाने के लिए कोई जगह नहीं बची थी।

अधिकारी ने बताया कि इमारत में ज्वलनशील सामान रखा था और ज्यादातर गोदामों और दुकानों में कपड़े रखे थे।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में घटनास्थल पर दमकल की छह गाड़ियां भेजी गयीं। बाद में आग के विकराल रूप धारण करने पर 40 गाड़ियां भेजी गयीं। घटनास्थल पर 150 से अधिक दमकलकर्मियों को तैनात किया गया।

दमकलकर्मियों की चुनौतियों के बारे में गर्ग ने कहा कि चांदनी चौक की गलियां अक्सर संकरी और भीड़भाड़ वाली होती है, जिससे दमकलकर्मियों के लिए उस गली में घुसना मुश्किल हो गया, जहां इमारत में आग लगी थी। बिजली संबंधी गड़बड़ी के कारण आग लगने का संदेह है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\