मुंबई में चेंबूर रेलवे स्टेशन के पास एक बाजार में आग लगी, कोई हताहत नहीं
मुंबई में चेंबूर रेलवे स्टेशन के पास एक बाजार में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी उपनगर में चेंबूर रेलवे स्टेशन के पास स्थित जनता मार्केट में सुबह करीब सवा पांच बजे आग लग गई.
मुंबई, एक अक्टूबर: मुंबई में चेंबूर रेलवे स्टेशन (Chembur Railway Station) के पास एक बाजार में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी उपनगर में चेंबूर रेलवे स्टेशन के पास स्थित जनता मार्केट में सुबह करीब सवा पांच बजे आग लग गई.
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग में सात से आठ दुकानें जल गईं. दमकल अधिकारी ने बताया कि यह स्तर-2 की आग थी. उन्होंने बताया कि 10 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और सुबह 7.40 बजे तक आग को बुझा दिया गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: रेमंड कंपनी के ठाणे स्थित कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं
उन्होंने कहा, "आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. घटनास्थल पर कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है." नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)