देश की खबरें | राजस्थान के एक गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

कोटा (राजस्थान), 28 नवंबर राजस्थान के कोटा जिले के नानानकपुरिया गांव में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि अज्ञात हमलावर ने उसे कम से कम छह गोलियां मारी एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान बूंदी थानाक्षेत्र के इस गांव के निवासी बंता सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस उपाधीक्षक धमेंद्र शर्मा ने बताया कि यह वारदात शनिवार रात एक बजे हुई जब बंता सिंह अपने खेत में टिन के शेड में सोया हुआ था।

शर्मा के अनुसार सिंह के भतीजे ने करीब चार बजे इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसने शव को कब्जे में लिया।

पुलिस प्रथम दृष्टया इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इस हत्या की वजह व्यक्तिगत दुश्मनी होगी तथा हमलावर उस परिवार का जान-पहचान का व्यक्ति होगा।

शर्मा के अनुसार खेत की रखवाली के लिए रखा गया कुत्ता वैसे तो अजनबियों पर भौंकने लगता था लेकिन जब हमलावर वहां पहुंचा तब वह नहीं भौंका।

थाना प्रभारी धर्माराम ने बताया कि सिंह अविवाहित था और उसके भाई की पत्नी एवं उसके दो बेटे उसके साथ परिवार की तरह रहते थे।

थानाप्रभारी के अनुसार भादंसं की धारा 302 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजन को सौंप दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)